उद्योग व्यापार संगठन महानगरी का हुआ सम्मान समारोह

in #wortheum2 years ago

उद्योग व्यापार संगठन,अलीगढ़( रजि ) की जिला एवं महानगर की नवीन कार्यकारणी के सम्मान समारोह में Screenshot_20220807-195034_Gallery.jpggst की धारा 16 का व्यापारियों ने पुरजोर विरोध किया । इस धारा से व्यापारियों का शोषण करने का रास्ता खुलता है । संगठन के संयोजक अनुराग गुप्ता ने कहा की जीएसटी में हो रहे रोज फेरबदल से अधिकारी से लेकर व्यापारी तक परेशान हैं कुछ समय से यह देखने में आ रहा है की s&ib की टीम द्वारा अलीगढ़ जनपद में मेटल कारोबारियों के यहां छापेमारी हो रही है आज संगठन यह निर्णय लेता है कि छापेमारी के दौरान होने वाले व्यापारी के नुकसान की भरपाई वाणिज्य कर विभाग उसी की जाएगी जब तक धारा 16 से व्यापारी को मुक्ति नहीं मिलती व्यापार संगठन इसका विरोध करते रहेंगे आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल मैं अपनी बात रखी जाएगी । केंद्रीय वित्त मंत्री से लेकर पीएमओ ऑफिस तक ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी जाएगी । कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के पार्षद पुष्पेंद्र जादौन ने कहा की नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में जो वृद्धि की गई है उसके लिए भी संघर्ष करना आवश्यक हो गया है इस बेतहाशा टैक्स में वृद्धि को जनता स्वीकार नहीं कर रही है व्यापारियों को भी संघर्ष में साथ आना चाहिए । इस विषय पर संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा की हम बड़े हुए ग्रह कर विरोध नगर आयुक्त से मिलकर करेंगे अपनी अपनी आपत्तियां व्यापारी संगठन तक पहुंचाएं संगठन उन आपत्तियों से नगर आयुक्त को अवगत कराएगा। कार्यकारणी के गठन में मुख्य भूमिका :- जिला चेयरमैन मनोज विज्ञापन जी , जिला प्रभारी चौधरी दिगंबर सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर वार्ष्णेय जिला कोषाध्यक्ष विजय सारस्वत, जिला महामंत्री सत्येंद्र सारस्वत ,महानगर प्रभारी अनिल वर्मा, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महानगर महामंत्री हरि किशन वार्ष्णेय ,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता पिंटू, महानगर कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा रहे ।