समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली मे मरीज परेशान

in #wortheum2 years ago

मितौली विकासखंड में धड़ल्ले से चल रहे हैं अनरजिस्टर्ड अस्पताल

उन अस्पतालों पर विशेष रूप से मेहरबान है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मितौली उनकी शह पर चल रहे हैं यह चिकित्सालय

कुछ अस्पतालों पर विशेष रुप से नाराज हैं माननीय चिकित्सा अधिकारी मितौली

चिकित्सा अधिकारी मितौली देवेंद्र सिंह का अस्पताल के कर्मचारियों पर नहीं है नियंत्रण

निर्धारित समय के पहले ही बंद हो जाता है अस्पताल मरीज के पहुंचने पर उनसे नहीं की जाती है सीधे मुह बात

कहीं सड़क पर दिखाई पड़ती है आसाऐ तो उन्हें लगाते हैं लंबी फटकार

अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई लेने से डरने लगे हैं मरीज

बच्चे के जन्म संबंधी प्रमाण पत्र लेने के लिए महीनों दौड़ते हैं लाभार्थी

पूर्व में मितौली रह चुके हैं माननीय चिकित्सा अधिकारी मितौली

इनकी कार्यप्रणाली से नाराज होकर स्वास्थ्य मंत्री ने मितौली से हटाया था

आशा संगिनी की नियुक्ति संबंधित फाइल लेकर गायब हो गए थे मितौली चिकित्सा अधिकारी

माननीय अपने को चिकित्सा अधिकारी से बड़ा अधिकारी समझते हैं

इनके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर भरा रहता है गंदा पानी

कस्बा क्षेत्र में मच्छरों का पूरी तरह बोलबाला अभी तक नहीं हुई है दवाई का छिड़काव

अस्पताल के अंदर खुलवा रक्खा है होटल उस पर बेकार के लोगों का लगा रहता है जमावड़ा

अस्पताल के मुख्य गेट पर जब से आए हैं तब से नहीं लिखा है अस्पताल का नाम

मरीज नहीं जान पाते हैं अस्पताल मजबूरन उन्हें प्राइवेट चिकित्सालयों में लेनी पड़ती है सरण

आज केवल इतना ही आगे बढ़ते रहिए माननीय जी के कारनामे