रामगंजमंडी में बारिश ने मचाई तबाई, खेत-घरों में घुसा पानी

in #wortheum2 years ago

कोटा जिले के चेचट क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ली के कंवरपुरा गांव के ग्रामीणों ने भारत माला प्रोजेक्ट 8 लाइन सड़क के बनने के बाद पानी के निकासी नहीं होने के कारण खेतों और घरों में पानी घुस गया है.
Screenshot_20220826-074954_Messenger.jpg
इसके कारण किसानों की फसले तो बर्बाद हो ही रही है, वही साथ में गांव मे पानी घुसने से ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है. सूचना पर पहुंचे रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार ने मौका मुआयना कर पानी की निकासी करने की बात कही.

वहीं, कंवरपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की पानी की निकासी नहीं होने के कारण हमारे घरों में भी पानी घूस गया है, जिससे घरों में रखे कीमती समान, फर्निचर, एवं खानपान के समान खराब हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सही जगह नाला देकर निकासी की जाए. इससे हमारी फसले और गांव को बारिश के जमा हुए पानी से निजात मिल सकें. यह बारिश का दौर है, लेकिन समाधान नहीं निकाला गया तो ताकली बांध बनने के बाद जब गेट खोले जाएंगे तो बार-बार इस समस्या का सामना करना होगा.

ऐसे में इस समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए और जिन किसानो की फंसलों को नुकसान हुआ है, प्रशासन सर्वे कर उचित मुआवजा देने का कार्य करें. इससे गरीब किसान को परेशानी ना हो. मौके पर पहुंचे रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने भारत माला के प्रोजेक्ट अधिकारियों से बात कर निस्तारण के आदेश दिए.