पिंकसिटी में सप्लाई हो रहा पीला पानी साफ या जहरीला? ज़ी मीडिया ने जानी हकीकत

in #wortheum2 years ago

जयपुर: जीसीकेसी कंपनी और इंजीनियर्स की लापरवाही के कारण बीलसपुर के सुरजपुरा फिल्टर प्लांट से जयपुर की 20 लाख आबादी को पीला पानी सप्लाई हो रहा था. जलदाय विभाग दावा कर रहा था कि पानी पीला जरूर है, लेकिन पीने योग्य है. पीएचईडी के इस दावे के बाद सप्लाई टाइम के दौरान जी मीडिया की टीम फील्ड में उतरी और खुद ने पानी के सैंपल लिए. सैंपलिंग में पानी पीने योग्य पाया गया.जांच में पाया गया कि फ्लोराइड की मात्रा बिल्कुल ठीक है और अब दो दिन के बाद पीले पानी की समस्या से जयपुर को निजात मिल गई है.
Screenshot_20220917-225144_Messenger.jpg
जलदाय विभाग जयपुर को साफ पानी पिलाने के लिए जीसीकेसी कंपनी को 5 करोड़ सालाना देता है, लेकिन इसके बावजूद जयपुर को दो दिन तक पीला पानी पीना पडा. पीएचईडी के इंजीनियर्स ने जलदाय मंत्री महेश जोशी के निर्देश के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीना ने शहर में पानी के सैंपल करवाए.