कड़ाणा की बेशकीमती जमीन बेचने का मामला, दो बिचौलिए गिरफ्तार, जमीन की रजिस्ट्री में बने थे गवाह

in #wortheum2 years ago

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर में नेशनल हाइवे पर कड़ाणा विभाग की बेशकीमती जमीन का शासन उपसचिव के फर्जी आदेश से नामांतरण खोलने और फिर उसे बेचने के मामले में पुलिस ने 2 बिचोलियों को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही बिचौलिएं जमीन रजिस्ट्री में गवाह बने थे. पुलिस अब मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इधर मामले में पुलिस दो महिला आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
Screenshot_20220923-104813_Messenger.jpg
सागवाड़ा थाने के थानाधिकारी शैलेंद्रसिंह ने बताया की 17 अगस्त को सागवाड़ा के तत्कालीन तहसीलदार मयूर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया गया है की नजमा पुत्री उमर खां घांची और फातेमा पुत्री उमर खा घांची निवासी सागवाड़ा ने अपने सहयोगी हरिसिंह पुत्र रामसिंह चौहान निवासी रामा तहसील आसपुर के साथ मिलकर कड़ाणा विभाग की बेशकीमती जमीन को शासन उपसचिव के नाम का फर्जी आदेश बनाकर कलेक्टर को भेज दिया.