कोटा में जागरूकता के लिए तैयार किये जा रहा है टूल्स, विद्यार्थी बन रहे हैं कार्यक्रम का हिस्सा

in #wortheum2 years ago

कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बुनकर की ओर से नव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल कोटा जिले में शुरू करते हुए वर्तमान में मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाये जाने के लिए जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को आइकन के रूप में तैयार किया जा रहा है इसके बाद वो जागरूकता के टूल्स के रूप में कार्य कर रहे हैं.
Screenshot_20220917-223955_Messenger.jpg
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले मे कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित किया जा रहा है. जिले में अब तक 70 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जा चुकी हैं. स्वीप की नोडल अधिकारी और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाडी ने बताया कि जिले में निर्वाचन विभाग के निर्देशों पर गठित बलों के माध्यम से रैली, संवाद, चौपाल, प्रश्नोत्तरी नुक्कड़ नाटक, पपेट शो, लघु नाटिका ,कला जत्था आदि गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है. जिला स्तर से स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी रविंद्र श्रीवास्तव की ओर से विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है.