पेट्रोल से महँगा हुआ CNG. दिल्ली NCR समेत पूरे देश में नया रेट आज रात से लागू

in #wortheum2 years ago

सीएनजी और पीएनजी के उपभोक्ताओं को ग्रीन गैस लिमिटेड ने जोर का झटका दिया है। सोमवार सुबह से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम 5.29 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम 4 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा औद्योगिक सप्लाई वाली पीएनजी के दाम में एक रुपये और कैस्केड में 2.34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी के दाम अब पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं। ईंधन में अब सीएनजी सबसे महंगा हो गया है। सीएनजी 97.25 रुपये प्रति किलो तो पेट्रोल 96.05 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।Screenshot_20220803-215348_Facebook.jpg
आठ माह में 33.50 रुपये बढ़े सीएनजी के दाम
इस साल की शुरुआत में सीएनजी के दाम 63.75 रुपये प्रति किलो पर थे, लेकिन एक अगस्त तक आते-आते इसके दाम 97.25 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। महज आठ माह के अंदर सीएनजी के दामों में 33.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यानी हर माह 4 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी सीएनजी में की गई है।

45 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को झटका

शहर में 10 हजार से ज्यादा सीएनजी ऑटो है, जबकि स्कूल बसों, कारों और लोडिंग टैंपों की संख्या 35 हजार है। ई-बसों के अलावा शहर में सार्वजनिक परिवहन का सबसे बड़ा साधन सीएनजी ऑटो ही हैं। ताज ट्रिपेजियम जोन में सीएनजी के दाम बढ़ने पर ऑटो चालकों ने आक्रोश जताया और कहा कि किराया बढ़ाने पर जल्द ही बैठक करेंगे।

Sort:  

Like your news, also like the news of other friends and comment on it, do it