जयपुर के पुलिसकर्मियों ने डीसीपी से ही ले ली 500 रुपए रिश्वत

in #wortheum2 years ago

rajpolice01-1662106249.jpgराजस्थान के जयपुर में पुलिस का भ्रष्ट चेहरा सामने आया है। यहां सादी वर्दी में गश्त पर निकले डीसीपी क्राइम से ही एक पुलिस कांस्टेबल ने सीट बेल्ट न लगाने पर 500 रुपये की घूस मांग ली। इसके बाद डीसीपी की शिकायत पर कांस्टेबल को निलंबित करते हुए उसके तीन साथियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्वोई ने जयपुर सिटी में लगने वाली रात्रि नाकेबंदी का डिकॉय ऑपरेशन करने का प्लान बनाया। इसके तहत डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बीती रात कई जगहों पर सिविल ड्रेस पहनकर प्राइवेट गाड़ी से नियम तोड़े। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रोटरी सर्किल पर डीसीपी नॉर्थ को रात डेढ़ बजे रोका गया। इस दौरान सादी वर्दी में डीसीपी के साथ उनका गनमैन और ड्राइवर भी था। कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी को रोका। ओवरस्पीडिंग और सीट बेल्ट नहीं लगाने के नाम पर ढाई हजार रुपये का चालान काटने की धमकी देने लगा।