IMD Alert : MP सहित देश के 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, यहां देखें अपने राज्य का हाल

in #wortheum2 years ago

mpbreaking46922593-696x388.webp
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सक्रिय होते मानसून के मिजाज को देखते हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश सहित देश के 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है। इन राज्यों में आने वाले 24 घंटों तक भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी किया है इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD Weather update) ने आज 25 जुलाई को मध्य प्रदेश के 3 संभागों समेत 13 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के साथ रतलाम, आगर, शाजापुर देवास, शिवपुरी, ग्वालियर,श्योपुर, सागर, दमोह, पन्ना अनूपपुर, डिंडौरी और उमरिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी जार कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग और 2 जिलों में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह हिमाचल के चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, और मंडी जिलों भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।