लगातार जलस्तर बढ़ने से थरवई के गोड़वा फीडर खतरे में : पावर हाउस में पहुँचा पानी

in #wortheum2 years ago

IMG-20220827-WA0002.jpg

हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आता है गोड़वा स्थित पॉवर हाउस

थरवई /प्रयागराज
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही जिससे कई घरों में पानी भर जाने से लोगों को रहने खाने आदि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। वहीं प्रयागराज अंतर्गत थरवई क्षेत्र के गोड़वा में बने पॉवर हाउस में गंगा के लगातार जलस्तर बढ़ने से गोड़वा फीडर में पानी पहुंचने से सप्लाई बाधित जर दी गई है। गोड़वा फीडर के अवर अभियंता नीरज कुमार से बात चीत के दौरान जानकारी मिली की गंगा कर जलस्तर बढ़ने से इस पावर हाउस में पानी आ गया है जिस कारण पावर सप्लाई बाधित है। बताया जाता है कि गोड़वा फीडर से दर्जनों से अधिक गाँवो में सप्लाई जाती है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की हर वर्ष यही परेशानी झेलनी पड़ती है इस पॉवर हाउस को किसी अन्य जगह पर स्थाई कर दिया जाए तो इस परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। जिसके लिए हर वर्ष ग्रामीणों को आश्वासन देकर छोड़ दिया जाया है की जल्द ही इसका निबटारा किया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका। जिसके लिए कई बार सूचित भी किया गया पॉवर हाउस के स्थान को बदलने को लेकर। पुनः बाढ़ के आने से फीडर से सप्लाई बंद करनी पड़ गई जिससे दर्जनों से अधिक गांव अंधेरे में हो गए। सभी ग्रामीणों का कहना है की इस पॉवर हाउस को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिए जाने से मुक्ति मिल सकती है।

Sort:  

Please like my post humne aapki post like kr di hai aapse bhi support ki umeed rkhte h