कानपुर में घर से भागे चार बच्चों को 24 घंटे के भीतर बरामद करने में सफल रही गुजैनी पुलिस

in #wortheum2 years ago
  • कानपुर से ताजमहल देखने आगरा भागे थे बच्चे

कानपुर | ताजमहल देखने की इच्छा से महानगर से भागे चार बच्चों को पुलिस की सक्रियता ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया|
यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र की है । यहां से
चार बच्चों के एक साथ गायब होने की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने सघन तलाश शुरु की। पुलिस पुलिस की मेहनत रंग लाई भागे हुए चारों बच्चों को घटना के 24 घंटे के अंदर ही 12:00 बजे तक बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली गई।
अवगत कराते चलें कि घर से एक साथ गायब हुए चार बच्चों को 24 घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता प्राप्त करने वाली गुजैनी पुलिस की कमान हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले साधारण सूचनाओं पर भी खुद मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश निर्देश का अक्षरशः अनुपालन के लिए भी चर्चित लोकहित में अपनी धुन के पक्के निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के स्वाभिमानी स्वभाव वाले उन तेज तर्रार, व्यवहार कुशल और कठोर परिश्रमी जुझारू इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी के हाथ में है ,जिनका पुलिस विभाग में अबतक का इतिहास यह साबित करता है कि उनकी कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा केवल हत्या जैसी संगीन वारदातों को ही नहीं बल्कि हर छोटी से छोटी घटना को भी बहुत गम्भीरता से लेकर पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही और पीड़ितों की सहायता में भी अग्रणी रही है।