इंतजार करते रहे ग्रामीण, नहीं आए नायब तहसीलदार

in #wortheum2 years ago

default-image480x270.webpस्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चकखैरुल्लाह गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए नायब तहसीलदार ने मंगलवार का समय दिया था, लेकिन दूसरे दिन बुधवार की शाम तक नहीं वह पहुंचे। गांव के लोग दोनों दिन उनके आने का इंतजार करते ।रानी की सराय ब्लाक के चटकखैरुल्लाह गांव में कुछ मनबढ़ों द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह लोग गांव के पंचायत भवन और ठाकुर जी के मंदिर की जमीन को नहीं छोड़ रहे। गांव के लोग कब्जा हटाने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस पर मंडलायुक्त मनीष चौहान से शिकायत की। कमिश्नर के पूछने पर नायब तहसीलदार ने मंगलवार को गांव में आकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। लोग शाम तक नायब तहसीलदार का इंतजार करते रहे। इसके बाद फोन पर संपर्क किए तो पता चला कि वह किसी मीटिंग में व्यस्त हैं। गांव के लोग नायब तहसीलदार का बुधवार को भी इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचे। ऐसे में लोग अब पुन: मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत करने की रणनीति बना रहे हैं।