अलवर एसीबी की कार्रवाई कानूगो को किया गिरफ्तार

in #worthenumalwarcrime2 years ago

IMG-20221010-WA0062.jpgअलवर जिले के बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासड़ी मे कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी की टीम ने किया ट्रैप ।कानूनगो ने परिवादी से जमाबंदी में बैंक से लोन हटाने तथा हक त्याग एवं विरासत नाम चढ़ाने की एवज में 12 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने 11 हजार रुपए देने तय किए। वही परिवादी महेंद्र गुर्जर को कानूनगो एक मकान में ले जाकर रिश्वत की 11,000 राशि लेते समय अलवर एसीबी सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के द्वारा एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। । बबेडी गांव के परिवादी महेंद्र गुर्जर से ,हक त्याग, बैंक जमाबंदी से नाम हटाने तथा विरासत में नाम चढ़ाने की एवज में कानूनगो अशोक गुर्जर ने ₹12000 की रिश्वत मांगी थी वही परिवादी ने 30 सितंबर को अलवर एसीबी कार्यालय पहुंच कर परिवादी महेंद्र गुर्जर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वही आज एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासडी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे कानूनगो को रिश्वत के ₹11000 लेते समय एसीबी की टीम ने रंगे हाथों कानूनगो को धर दबोचा ।इस कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।