अलवर हाइवे 48 पर खड़े ट्रको के ड्राईवरों के मोबाइल व रुपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

in #worthenumalwarcrime2 years ago

IMG-20221002-WA0032.jpg
अलवर जिले के नीमराना थाना पुलिस के क्राईम स्पेशल टीम ने प्रभावी कार्यवाही अपराधियों के खिलाफ़ की कार्रवाई, रात्रि के समय हाईवे 48 पर खड़े ट्रको के ड्राईवरों के साथ मारपीट कर मोबाइल व रुपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ तीन जनों को गिरफ्तार कर घटना प्रयोग में ली गई IMG-20221002-WA0032.jpgमोटरसाईकिल को किया जप्त।

थाना प्रभारी राजेंदर ने बताया की जमील पुत्र शफी मोहम्मद निवासी खेरी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद यूपी ने थाना में रिपोर्ट वह ट्रक चलाता है। दिनांक 1.10.22 को ट्रक निजापुर से दिल्ली जा रहा था माल भरकर मेरे साथ दूसरा चालक जमील पुत्र सफी मोहम्मद गावं खेरी जिला फिरोजाबाद जब हम नीमराना में एनएच 48 पर आयुष होटल के नजदीक पहुचे तो हम गाड़ी रोककर पेशाब करने लग गये तभी एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के आये और आते ही हम से छिना अपटी कर दी हमने विरोध किया तो हमारे साथ हथोडी व सरिये से मारपीट की जिससे हम दोनो को चोटो आई बिना झपटी में मेरी जेब से पांच हजार रुपये व मेरा आधार कार्ड छिन ले गये और मेरे साथी की जेब से सात हजार रुपये व एक मोबाईल ओपो कम्पनी का छिन ले गये पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्राईम टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज गहनता चैक गये व तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेजो को चिन्हीत कर वक्त घटना में वारदात में चोरी किये गये मोबाइल फोन को साइबर सैल की मदद से टीम दबदमासो को चिन्हीत किया गया। जिस पर मुखबीर की इतला पर कोलीला पुलिया के पास 1 जयभगवान उर्फ लीलू पुत्र जयपाल निवासी लाडपुर थाना कोटकासिम जिला अलवर 2 नवीन उर्फ अंडा पुत्र अजय जेलदार निवासी ऊजोली थाना कोटकासिम जिला अलवर 3 नितिन पुत्र अजय जेलदार निवासी ऊजोली थाना कोटकासिम को गिरफ्तार कर तीनो के कब्जे से एक मोटरसाईकिल पल्सर जप्त जिनके खिलाफ विभिन्न लूट के मामले दर्ज है जिनसे पूछ ताछ जारी है ।