अलवर व्यवसाई को धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

in #worthenumalwarcrime2 years ago

IMG-20220929-WA0024.jpgअलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक व्यवसाई को धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 27 सितंबर को डॉ सीपी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अपना कॉलेज, स्कूल में पशु आहार का व्यवसाय है । एक व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से उल्टी-सीधी धमकियां दे रहा है मेरे को जान से मारने की धमकी दे रहा है पिछले 5 दिन से लगातार धमकियां मिल रही हैं पुलिस ने इस मामले में साइक्लोन सेल तकनीकी सहायता प्राप्त कर सीडीआर प्राप्त की पुलिस ने इस संबंध में दो टीमें बनाई। झुंझुनू और भरतपुर रवाना की गई पुलिस ने इस मामले में झुंझुनू से धमकी देने वाले आरोपी राजवीर उर्फ राजन पुत्र धर्मपाल जाट निवासी जिला झुंझुनू एवं भरतपुर निवासी जुनेद खान एवं अरसद खान को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में उपयोग लिए चारों मोबाइल जप्त कर लिए हैं राजगीर के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।