अलवर पुलिस थाने में रखी लाखो रूपए की शराब को कराया नष्ट

IMG-20220823-WA0029.jpg

अलवर जिले के नीमराना थाने में काभी समय से रखी शराब को न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने करीब लाखो रुपये की अवैध शराब को नष्ट कराया। कोर्ट से मामले निस्तारित होने के बाद मालखाना में जमा शराब को गड्ढा खोद कर दबा दिया गया। थाने में अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया गया। निस्तारण की कार्रवाई के दौरान नीमराना थाना प्रभारी सहित ज़िला आबकारी लोकेश यादव सहित आधिकारी मौजूद रहे
IMG-20220823-WA0027.jpg

नीमराना थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया थाने में काफी समय से 133/13 व 106 मामलों से संबंधित अवैध शराब तीन हजार पेटियों जो मालखाना में रखी हुई थी मामलों के निस्तारण के संबंध में न्यायालय ने आदेश जारी किए जिसके बाद मंगलवार को अधिकारियों की मौजूदगी में थाने के पिछे खाली जगह पर बड़ा गड्ढा खोदकर शराब को दबा दिया गया थाना प्रभारी ने बताया कि निस्तारण की गई शराब लाख रुपये की कीमत है कांच की बोतलों को जेसीबी से तोड़ा कर जेसीबी की मदद से गड्डे में दबा दी गई ।

Sort:  

Like my post