अलवर सरिस्का में होंगे बाघ शिफ्ट

VID-20220802-WA0019_2064.jpgअलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व घने जंगल व खूबसूरती के लिए देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. सरिस्का में अभी 10 बाघिन, 7 बाघ व 7 शावक हैं। लेकिन बाघ बुजुर्ग हो रहे हैं। ऐसे में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है. सरिस्का में सबसे ज्यादा बाघों का कुनबा युवा बाघ st13 ने बढ़ाया है. st13 सबसे युवा बाघ था, लेकिन दो माह से वह गायब है.सरिस्का को युवा बाघों की आवश्यकता है। अब जल्द ही रणथंबोर से सरिस्का में बाघ शिफ्ट होने हैं।सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर आर एन मीणा ने कहा कि एक बाघ व एक बाघिन को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। बाघ आने से आने वाले दिनों में सरिस्का को काफी फायदा होगा।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏