अलवर एसडीएम ने फसल खराबे का किया मुआयना

IMG-20220924-WA0073.jpg
अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में शनिवार को नीमराणा उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने फसल खराबे की मौके पर जांच के लिए खेतों में पहुंच अवलोकन किया। वही किसानों से वार्ता कर उनकी फसल के नुकसान को लेकर चर्चा की। साथ ही संबंधित हल्का पटवारियों को निर्देशित कर किसानों की खरीफ फसल की बर्बादी के मुताबिक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भिजवाने के लिए निर्देशित किया। IMG-20220924-WA0068.jpgताकि किसानों द्वारा कराए गए फसल बीमा के लाभ व राज्य सरकार से अतिवृष्टि के लिए रिपोर्ट तैयार कर भिजवाया जा सके। नीमराणा एसडीएम मुकुट चौधरी, तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह देशवाल, हल्का पटवारी हाकिम सिंह यादव, घनश्याम चौहान, सहित खेत मे बारिश से बर्बाद हुई फसल की जांच की। गुगलकोटा में सरपंच श्यामसुंदर यादव के साथ, जौनायचा खुर्द में सरपंच अजीत सिंह यादव, उपसरपंच सुरेश सेठ, ग्रामविकास कमेटी अध्यक्ष रहे आजाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मांगेराम यादव, शाहजहांपुर में सरपंच प्रतिनिधि रूपेश यादव सहित गांवों में खेतों की फसलों का अवलोकन किया। मुख्यतया कटी हुई खेत मे पड़ी बाजरे की फसल अधिक खराब होना पाई। वही कपास में भी भारी नुकसान पाया। सभी गांवों में पहुंचकर एसडीएम ने पटवारियों को फसल खराबा रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के लिए निर्देशित किया है।