अलवर खेतो में मिली 20दिन की नवजात बालिका

VID-20220929-WA0008_9457.jpg

अलवर जिले के मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया शाहजहानपुर क्षेत्र के ईश्वरीसिंहपुरा व सानोली गांव की सीमा में बाजरे के खेतो में लावारिश हालात में एक नवजात बालिका शिशु मिलने के मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजाट बालिका शिशु को शाहजहांपुर सामुदायिक स्वास्थ चिकित्सा केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जॉच व चैकअप करने के लिए बहरोड़ रैफर कर दिया,पुलिस ने नवजात शिशु बालिका को बहरोड़ के लिए एम्बुलेंस की मदद से रवाना किया ।

डॉक्टर विक्रम यादव शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया की सुबह शाहजहांपुर पुलिस द्वारा एक नवजात बालिका शिशु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आई थी नवजात का जन्म लगभग 20 दिन पहले हुआ था जिसका प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की जांच व चैकअप के लिए पुलिस के दुवारा बहरोड़ के लिए रैफर कर दिया गया बालिका को अज्ञात महिला बाजरे के खेत में छोड़कर कर चली गई शिशु की रोने की आवाज पर खेतो में काम कर लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस बालिका को लेकर चैक के लिए लेकर आई थी ।