पहाड़ी में मोरमी करण के नाम थोड़ा बहुत कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट

in #worthem2 years ago

ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी में मोरमी करण के नाम पर हुआ बडा खेल, थोड़ा बहुत कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट

चित्रकूट- ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी में मोरमी करण के नाम पर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है जिसमें थोड़ा बहुत कार्य कराकर सरकारी धन की लूट की गई है
ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते विकास कार्यों के नाम पर जमकर लीपापोती करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं व मानक विहीन कार्यों का मनमाने तरीके से भुगतान किया जा रहा है l

ग्राम पंचायत पहाड़ी के मेला मैदान में मोरमी करण के नाम पर ₹ 89034(नवासी हज़ार चौंतीस रुपए) का भुगतान कामदगिरि ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है वहीं नांदी रोड़ में नांदी चौराहे के पास मोरमी करण के नाम पर ₹ 87739(सत्तासी हजार सात सौ उंतालिस रुपए) का भुगतान कामदगिरि ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है वहीं ग्राम पंचायत पहाड़ी के मेला मैदान में पुनः मोरमी करण के नाम पर ₹82008(बयासी हजार आठ रुपए) का भुगतान कामदगिरि ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है वहीं फिर ग्राम पंचायत पहाड़ी के मेला मैदान में मोरमी करण के नाम पर ₹93889(तिरानवे हजार आठ सौ नवासी रुपए) का भुगतान कामदगिरि ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है वहीं ग्राम पंचायत पहाड़ी में बरेठी रोड़ से रज्जन तालाब तक मोरमी करण के नाम पर ₹ 306495(तीन लाख छह हजार चार सौ पंचानवे रुपए) का भुगतान मेसर्स महेंद्र ट्रेडर्स के नाम पर किया गया है l

ग्राम पंचायत पहाड़ी में मोरमी करण के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट करते हुए कार्य किया गया है l

वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत स्थित तालाब से मोरम की खुदाई कराकर मोरमी करण में इस्तेमाल किया गया है व फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर भुगतान करवाया गया है जबकि मोरम का कोई रवन्ना व खनिज रायल्टी नहीं जमा की गई है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ी में पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए मोरमी करण की जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने का काम किया जाएगा या फिर ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर ऐसे ही सरकारी धन का बंदरबाट करता रहेगा यह एक बडा सवाल है l