रिश्तेदार चिकित्सा अधीक्षक के रहमों करम पर हो रही नौकरी

in #worthem2 years ago

पब्लिक को भड़का रहा रामनिरंजन मिश्रा मना करने में करता है गाली गलौज - एनम रामकली
👉 रामनिरंजन की पत्नी भी है एनम रिश्तेदार अधीक्षक ने ऐचवारा से 2kmकर दिया तैनात
👉 *उमा मिश्रा की शिकायत के बाद ऐचवारा से स्थानांतरण हुआ था गणचपा, रिश्तेदार ने किया सेमरदहा
चित्रकूट- जिले में स्वास्थ्य विभाग एक तरफ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ कर्मचारी रंजीसन कर्मचारियों के प्रति ही ग्रामीणों को भड़का रहे हैं तथा मना करने पर गाली गलौज भी करते हैं।
इसी प्रकार का मामला चित्रकूट जनपद के तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम अगरहुंडा व अरवारा में कार्यरत एनम रामकली और टीकाकरण अधिकारी रामनिरंजन मिश्रा का आया है।
ग्राम अगरहुंडा अरवारा में तैनात एनम रामकली ने उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है की रामनिरंजन मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में टीकाकरण अधिकारी के पद में कार्यरत है तथा इसकी पत्नी उमा मिश्रा ग्राम समर दाहा में एनम के पद पर कार्यरत है यह ग्राम ऐचवारा के मूल निवासी निवासी हैं तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन गर्ग के रिश्तेदार भी हैं जिसके चलते राम निरंजन मिश्रा रामकली के क्षेत्र में पहुंचकर उन्हें अपने यहां बैठने उठने आदि पर रोक लगाने की बात कहते हुए भड़का रहा हैं जिसको मना करने पर राम निरंजन मिश्रा रामकली व अन्य एनेमो को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगता है और कहता है की मैं 2000रू का जूता पहनता हूं और इसका इस्तेमाल तुम जैसी एनमो पर करता हूं। एनम रामकली ने बताया कि इसकी पत्नी उमा मिश्रा ना वैक्सीन उठाती है और ना ही क्षेत्र में जाकर काम करती है और फर्जी फोटो भेज कर मनमाना काम करती है और फ्री का वेतन लेती हैं इसकी शिकायत करने पर रिश्तेदारी निभाते हुए डॉक्टर लखन गर्ग चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे राम निरंजन मिश्रा के हौसले बुलंद है और यह रंजिसन हम समस्त एनेमो के खिलाफ साजिश रच कर फर्जी वेतन कटवाता है पूंछने और कहने पर भद्दी भद्दी गालियां भी देता है उपरोक्त मामले से पीड़ित रामकली ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि डॉक्टर लखन गर्ग चिकित्सा अधीक्षक व राम निरंजन मिश्रा टीकाकरण अधिकारी का स्थानांतरण कर न्याय हित में निष्पक्ष जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा है कि एनम उमा मिश्रा पूर्व में ऐचबारा उप केंद्र में भी तैनात थी किंतु कोई काम नहीं करती थी जिसकी शिकायत के पश्चात तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक ने ग्राम गढ़चपा में स्थानांतरण कर दिया था डॉक्टर लखन गर्ग के आने के बाद इन्होंने रिश्तेदारी निभाते हुए उमा मिश्रा का स्थानांतरण ऐचवारा से 2 किलोमीटर दूर सेमरदहा कर दिया है जिससे राम निरंजन मिश्रा लगातार एनेमो का शोषण कर रहा है जिस पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना न्याय उचित है।