मादक पदार्थों का गढ़ बना ग्राम पंचायत गौरिया ,कौबरा रैपुरा, भौंरी रामनगर

in #worthem2 years ago

बिना किसी भय के बेंची जा रही कच्ची शराब व पैकारी शराब

चित्रकूट- रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरिया, रामनगर,भौरी,कौबरा,रैपुरा मे ऑपरेटिव बैंक के पास में अवैध कच्ची शराब व पैकारी शराब का कारोबार बड़ी* मात्रा में किया जा रहा है जहां पर यह अवैध कच्ची शराब व पैकारी शराब का व्यापार करने वाले शराब माफियाओं को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है यह शराब माफियाओं बेख़ौफ़ होकर कच्ची शराब बनाते हैं व मनमाने तरीके से बेंचते है ज्यादातर शराब माफियाओं द्वारा नशीली दवाओं का इस्तेमाल कर कच्ची शराब बनाई जाती है वहीं ग्राम पंचायत में पैकारी शराब की बिक्री बड़ी मात्रा में की जाती है l

सूत्रो के अनुसार पता चला है कि यह शराब माफिया एम पी शराब मंगवाते हैं व उन्हीं शराब की बोतलों से शराब निकाल कर व नशीली दवाओं को मिलाकर पैकारी करते हैं व धड़ल्ले से बेंचते हैं l

सूत्र कई बार कच्ची शराब व पैकारी शराब की शिकायत गुप्त रूप से रैपुरा कोतवाली पुलिस से की गई जिसमें हल्का इंचार्जों द्वारा मिलीभगत करके शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया गया जिसके चलते शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई भय नजर नहीं आता है l

ग्राम पंचायत रैपुरा में थाना होने के बावजूद शराब माफिया बेखौफ होकर कच्ची शराब व पैकारी शराब का कारोबार बड़ी मात्रा में करते हुए नजर आते हैं लेकिन पुलिस इन अवैध कच्ची शराब बनाने वाले व पैकारी शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है l

इस जहरीली कच्ची शराब व पैकारी शराब के सेवन से बच्चे, नव जवान व बूढ़े बुजुर्ग काल के गाल में समा रहे हैं लेकिन इन शराब माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है l