चौकी प्रभारी ने पति पत्नी के आपसी मनमुटावको लेकर कराया समजौता

in #worth2 months ago

खबर जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला से
IMG-20240719-WA0396.jpg
है

आपसी मनमुटाव हुआ दूर, फिर से जुड़ा परिवार।
साधारणत: हर पति पत्नी में किसी न किसी छोटी-मोटी बात को लेकर कहा-सुनी या वाद-विवाद होता ही रहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो अपने रिश्ते नातो को तोड़ दें और अलग हो जाए। मगर समय रहते हुए अगर दोनों पति-पत्नी समझ जाएं तो जीवन बर्बाद होने से बच जाता है। इसी तरह का एक मामला थाना टूंडला में भी देखने को मिला है। आवेदिका अंजली कुमारी पुत्री सतीश चंद्र निवासी नगला मस्जिद थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद की शादी करीब 02 साल पहले मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय मदन गोपाल निवासी नगला भूड थाना घिरौर जनपद मैनपुरी के साथ हुई थी। लेकिन दोनों पति-पत्नी में घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था ।अंजलि उपरोक्त पिछले 6 माह से अपने मायके में ही रह रही थी। लेकिन कहते हैं ना शादीशुदा बेटी का गुजारा ससुराल से होता है मायके से नहीं। आवेदिका कुछ अपने मायके में भी परेशान होने लगी। जिस बात को देखते हुए उसने थाना टूंडला पर एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसकी जांच महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा की गई । दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। बाद काउंसलिंग दोनों पक्षों को समझ आया कि दोनों पति-पत्नी का गुजारा एक साथ रहकर ही है अलग-अलग होने से दोनों ही परिवार में समस्याएं पैदा होगी। दोनों पति-पत्नी अपनी अपनी छोटी-मोटी गलतियों की एक दूसरे से माफी मांगते हुए और एक साथ रहने का वादा करते हुए थाने से रवाना हुए व पुलिस का धन्यवाद किया।