यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात, इस धर्मनगरी से जुड़ेगी ताजनगरी; देखें रूट चार्ट... और सब कुछ

in Agra Mandal9 days ago

आगरा 10 सितंबर : (डेस्क) यात्रियों का इंतजार लगभग खत्म होता दिख रहा है। यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। इससे धर्मनगरी वाराणसी से ताजनगरी आगरा जुड़ेगी। आगे पढ़ें और देखें रूट चार्ट...

1000048068.jpg

वाराणसी से आगरा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी से आगरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से शुरू होकर टूंडला, इटावा, कानपुर और प्रयागराज के बाद वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 573 किमी की दूरी को महज 7 घंटे में तय करेगी।

ट्रेन सुबह 6 बजे आगरा से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 10:20 बजे आगरा पहुंच जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार के अलावा सप्ताह के 6 दिन चलेगी। इससे वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए भी आगरा आना आसान हो जाएगा।

इससे पहले वाराणसी-दिल्ली, वाराणसी-रांची, वाराणसी-अयोध्या और वाराणसी-पटना मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद, रेलवे ने अब इस सेवा का विस्तार आगरा तक कर दिया है।