माइनर कटने से 20 बीघा फसल डूबी

in #worteumlast year (edited)

गोकुलपुर रोझइया गांव के पास बृहस्पतिवार रात माइनर कट गई। इससे नहर का पानी खेतों में भर गया। करीब 20 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। शुक्रवार सुबह लोगों ने सूचना सिंचाई विभाग को दी।

डलमऊ पंप कैनाल से निकली गंग नहर से रोझइया गोकुलपुर माइनर निकली है। कुमेदानगंज गांव के एक किसान माइनर में बंधा डालकर खेत की सिंचाई कर रहा था। इस वजह से माइनर में पानी उफनाकर बाहर बहने लगा। इससे नहर की पटरी कट गई।

पटरी कटने से पानी आसपास के गेहूं के खेतों में भर गया। गांव के किसान गोरेलाल, सजीवन, जयकरन, चंद्रकला, देवानंद, विजय कुमार, रामकुमार आदि के खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल लबालब भर गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत वर्मा ने बताया कि जेई को मौके पर भेजकर माइनर की पटरी बंधवाने के लिए कहा गया है।ऊंचाहार (रायबरेली)