कल वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, एक घंटे का रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां पढ़ें एडवाइजरी

in #worteum2 years ago

काशी तमिल संगमम का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके वाराणसी आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक रूट डायवर्जन रहेगा।

काशी तमिल संगमम का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके वाराणसी आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक रूट डायवर्जन रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पूरी के अनुसार बीएचयू से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक प्रस्थान व आगमन के दौरान एक घंटा पहले से यातायात पर रोक रहेगी।
रामनगर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सामनेघाट पश्चिम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पड़ाव टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पड़ाव होकर अपने गंतव्य को जायेंगे। सामनेघाट पुल पश्चिमी से किसी भी प्रकार का वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ की नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विश्वपुन्दरी पुल की तरफ निकला जाएगा।