लाल कपड़े पहने ढोंगी साधू का आतंक, जबलपुर में पानी पीने के बहाने डकार जाता है रत्नजड़ित अंगूठी

in #worteum2 years ago

आस्था और साधना के नाम पर साधू का वेश धारण कर पब्लिक को चूना लगाने वालों की भरमार है। मप्र के जबलपुर में भी लाल कपड़े पहना ऐसा ही ढोंगी दुकानदारों को बेवकूफ बनाकर नकदी से लेकर रत्नजड़ित सोने की अंगूठियां लेकर फुर्र हो जाता है। उसके आतंक का शिकार एक सराफा व्यवसायी भी हुआ। उसका कहना है कि पानी पीने के बहाने दुकान में उसकी रत्न जड़ित सोने की करीब एक लाख रुपए की अंगूठी उतरवाई। उसने सम्मोहित विद्या का इस्तेमाल भी किया और नीलम जड़ित अंगूठी को डकारकर चंपत हो गया।सिर पर अंगोछा, लाल वेश धारणकर ऊपर से सफ़ेद कपड़ा डाला तस्वीर में नजर आ रहा यह वह ढोंगी है, जिसका मप्र के जबलपुर में आतंक है। सोशल मीडिया पर इसके CCTV फुटेज वायरल हो रहे है। खासकर ज्वेलर्स संचालक परेशान है और उनकी दुकान में या आसपास भटकने वाले साधुओं पर नजर रखने दुकानदारों को अलग से कर्मचारी तक रखना पड़ रहा है। ऐसे साधुओं का शिकार हो रहे दुकानदारों की माने तो सम्मोहित विद्या के सामने ख़ुफ़िया कैमरे भी काम नहीं आ रहेशहर के आधारताल इलाके में भल्ला ज्वेलर्स संचालक राजीव भल्ला को इसी साधू ने अपना निशाना बनाया। राजीव के मुताबिक दुकान की शटर खोलने के पहले यह साधू आ धमका। चाय पीने की डिमांड रखी, तो राजीव बोला कि पैसे ले लो, पी लेना चाय। लेकिन साधू ने पैसे लेने से इंकार कर दिया और पीछे के दरवाजे से दुकान में आकर पानी पिलाने की बात कही। थोड़ी देर में उसने दुकान के चारों तरफ नजर घुमाई फिर डिजाइन देखने के बहाने राजीव के हाथ से रत्न जड़ित सोने की अंगूठी उतरवा ली।
gemstonegoldringswallowedmonk-1667469848.jpg