रूस सितंबर में हमले के लिए तैनात करेगा सरमटमिसाइल एक साथ दस परमाणु बम लेकर हमला करने में है सक्षम

in #world2 years ago

रूस ने कहा है कि वह अपनी नव विकसित सरमट इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल को सितंबर-अक्टूबर की शरद ऋतु में हमले के लिए तैनात कर देगा। यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ चल रहे अत्यधिक तनाव के बीच विकसित की गई इस मिसाइल के अजेय होने का दावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया है। उन्‍होंने कहा है कि यह मिसाइल हर तरह के डिफेंस सिस्टम को फेल करते हुए एक साथ दस या इससे ज्यादा परमाणु हथियार लेकर कई लक्ष्यों पर परमाणु हमला करने में सक्षम है।23_04_2022-russia_missile_22654086.jpg

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000