पाक में लगा 30 अरब का अतिरिक्त कर नकदी की कमी से जूझ रहा पाकिस्तान

in #world2 years ago

_119917543_gettyimages-159530470.jpg

इस्लामाबाद । नकदी की कमी से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने 30 अरब पाकिस्तानी रुपये के अतिरिक्त कर लगाने का फैसला किया है । एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है । गौरतलब है कि पाकिस्तान तेल और गैस के भुगतान में चूक से बचने के लिए 100 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है । इस संबंध में उसने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( आईएमएफ ) के साथ एक कर्मचारी स्तर का समझौता भी किया है । वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति ( ईसीसी ) की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
_113934574_gettyimages-1016465410.jpg

153 अरब पाकिस्तानी रुपये के प्राथमिक बजट अधिशेष के लिए आईएमएफ के साथ बजटीय प्रतिबद्धता जताई गई है और अतिरिक्त कराधान के बिना इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता । रिपोर्ट में कहा गया कि ईसीसी ने मूल्य अनिश्चितताओं को कम करने के लिए मौजूदा पाक्षिक मूल्य निर्धारण की जगह साप्ताहिक या 10 दिन में मूल्य समायोजन पर विचार करने का फैसला भी किया है ।