शादी के बाद घरवालों को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, पति-पत्नी के रिश्ते में घोल देती हैं जहर

in #world2 years ago

अपने परिवार से अपनी बातों को शेयर करना अच्छा होता है, लेकिन शादी के बाद हर बात साझा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता। आपका ऐसा करना आपके रिश्ते पर ही भारी पड़ सकता है, इसलिए जान लीजिए कि किन बातों को आपको नहीं बताना चाहिए।navbharat-times.png

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर अपने परिवार से बहुत प्यार करता है और उनसे अपने दिल की बात भी शेयर करता है। लेकिन शादी के बाद लड़का हो या लड़की हो, अपनी हर एक बात घरवालों से साझा करने से थोड़ा बचना चाहिए, वरना ये आपके रिश्ते पर भारी पड़ जाता है। खासतौर से लड़कियों को ऐसा करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपना घर छोड़कर ससुराल में रहना होता है। जहां उनकी मुलाकात नए लोगों से होती है और उन्हें समझने में वक्त लगता है। आपको अपने सास-ससुर और वहां के रिश्तेदारों से बॉन्डिंग बनानी होती है। ऐसे में अगर आप अपने ससुराल की हर एक बात मायके में बताती हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता।
​हर काम मम्मी से पूछकर करना
navbharat-times (1).png
शादी के बाद आप अपनी मां की मदद लें, उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन हर एक काम मम्मी से पूछकर ही करना वाली आदत कुछ खास अच्छी नहीं है। पति और ससुरालवालों के साथ आपको किस तरह से रहना है या उनकी किसी बात पर क्या बोलना है, ये अगर अपने घरवालों से पूछकर करेंगी, तो जाहिर है कि रिश्तों में खटास पैदा होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पैरेंट्स अपनी बेटी को आरामदायक माहौल में ही देखना चाहते हैं, मगर ससुराल में कई बार इसके विपरीत भी परिस्थितियां होती हैं। ऐसे में आप अपने माता-पिता से राय जरूर लें, लेकिन कुछ फैसलों पर अपना दिमाग भी लगाएं।navbharat-times (1).jpg

हर किसी के घर में कुछ ऐसी बातें होती हैं, जो सिर्फ वहां तक ही रहनी चाहिए। आपके घर का हिस्सा बनने के बाद वो आपको भी पता चलती है, लेकिन जब आप इन्हें अपने घर बताती हैं तो आपके ससुरालवालों को जज किया जाने लगता है। आपके मायके में ससुराल की इमेज खराब होने लगती है और इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है। हो सकता है कि जब आपके सास-ससुर आपके घर जाएं, तो उनके साथ बहुत अच्छा बिहेवियर न हो, जो आपके पति को बुरा लग सकता है। ऐसे में घरेलू बातों का जिक्र मायके में बताने से बचें, वरना आपके रिश्ते कॉम्प्लिकेट हो सकते हैं।

मैरिज होते ही जब आप ससुराल जाते हैं, तो आपको एक नया माहौल मिलता है। ऐसे में कई बार आप बहुत सारी चीजें देखकर परेशान हो जाते हैं और अपने घर फोन करके एक-एक बात बताने लगते हैं। हालांकि ये एक अच्छी प्रैक्टिस नहीं मानी जाती है।

अपने दिल की बात शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर आप हर दिन एक-एक अपडेट अपने घर देती हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भफी ठीक नहीं है। कुछ बातें सुनने के बाद आपकी मां को आपके पति और ससुरालवालों पर गुस्सा भी आ सकता है और उनके एक रिएक्शन से सिर्फ परिवार में ही नहीं बल्कि आपके और पति के रिश्ते में भी खलबली मच सकती है।

नई-नई शादी में कई बार हस्बैंड-वाइफ के बीच बॉन्ड बनाने में वक्त लगता है। वहीं जब बात इंटिमेसी की आती है, तो इसे सिर्फ पति-पत्नी के बीच ही रहना चाहिए। अगर आप पति के साथ अपने इंटिमेट रिश्ते की चीजों को लेकर मां या बहन से डिस्कस करती हैं, तो ये सही नहीं।
navbharat-times (3).png
आप और आपका पति एक-दूसरे के साथ किस तरह से कम्फर्टेबल हैं, ये सिर्फ आप दोनों को ही पता होना चाहिए। फैमिली को इसमें इनवॉल्व करना ठीक नहीं। वहीं आपके फिजिकल रिलेशन के बारे में जानने के बाद मान लीजिए कभी आपके घर से किसी ने कुछ बोल दिया, तो यह बात आपके पति का सिर्फ पारा ही नहीं बढ़ा देगी बल्कि आपका रिश्ता भी खराब देगी। इसलिए ऐसी बातों को आपस में ही सुलझाएं।

Sort:  

Good job