अनोखा रेलवे ट्रैक, जहां पटरी के ऊपर नहीं बल्कि नीचे चलती हैं ट्रेन

in #world2 years ago

A5E51D65-DE92-4889-8FDD-5732A20D07F9.jpeg

आपने जिंदगी में कई तरह ट्रेनें देखी होंगी। कई अजीब और लग्जरी ट्रेनों के बारे में पढ़ा, सुना और देखा भी होगा। ट्रेनों की खास बात यह है भी है कि ये ज्यादातर लोगों के लिए सुविधाजनक सफर भी है। ट्रेनों की अपनी अलग-अलग खासियत होती है। कोई पहाड़ों पर चलने वाली ट्रेन होती है, जिसकी रफ्तार काफी कम हो, कुछ सुपरफास्ट ट्रेन होती हैं, जो मिनटों में रफ्तार पकड़ लेती हैं तो कुछ पैसेंजर ट्रेन। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई ट्रेन पटरी पर चलने की बजाए पटरी के नीचे चलती है। लेकिन ये सच है। सबसे अलग हैंगिंग ट्रेन के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। ये ट्रेन रेलवे ट्रैक के ऊपर नहीं बल्कि नीचे लटककर चलती है।

हैंगिंग ट्रेनों की तस्वीर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। लेकिन इसमें सफर करने का अपनी ही एक मजा भी है। दिखने में भले ही थोड़ा डरावना लगता है, लेकिन दुनियाभर से लोग इस ट्रेन में सफर करने के लिए आते हैं। ये ट्रेन और इस तरह का रेलवे ट्रैक जर्मनी में है।

ये ट्रेन न सिर्फ जर्मनी के वप्पर्टल के सुंदर दृश्य को बल्कि लटकती हुई ट्रेन में सफर करने को भी यादगार बनाती है। ये ट्रेन अपने आस-पास के खूबसूरत नजारों को दिखाती हुई तेज रफ्तार में चलती है। इस उल्टी-पुल्टी ट्रेन देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं और इस शानदार ट्रेन का सफर भी करते हैं।

120 वर्ष पुरानी रेल
ये उल्टी-पुल्टी ट्रेन का इतिहास भी काफी पुराना है। इस ट्रेक और ट्रेन को बने 120 वर्ष हो चुके हैं। लटककर चलने वाली अनोखी ट्रेन को 1901 में शुरू किया गया था। ट्रेन का रूट बनाने से पहले ही शहर इतना डेवलेप हो चुका था कि ट्रैक बिछाने की जगह ही नहीं बची थी।

तब से ट्रैक को ऊपर लगाकर हवा में लटकती हुई ट्रेन चलाने का आइडिया आया। सोशल मीडिया पर इस अनोखे रेलवे के वीडियो और तस्वीरें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाते रहे हैं।

साढ़े 13 किमी का सफर तय करती है ट्रेन
13.3 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस ट्रेन को मोनरेल भी कहा जाता है। ये एक फिक्स्ड ट्रैक पर सड़कों से ऊपर होती हुई गुजरती है।

नदी, रास्ते, झरने और दूसरी चीज़ों को क्रॉस करती हुई ये ट्रेन लटके-लटके ही सफर पूरा कराती है। बता दें कि, जर्मनी के अलावा दुनिया में सिर्फ जापान ऐसा देश है, जहां सस्पेंशन रेलवे पाया जाता है। खास बात ये है कि ये ट्रैक 121 साल से ऑपरेशनल है। ट्रेन से रोजाना 82 हजार लोग सवारी करते हैं।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏