पुतिन और किम जोंग उन की नज़दीकियां किसके लिए बन रही हैं सिरदर्द

in #world2 years ago

_126448578_gettyimages-1137878824.jpg.webp

रूस और उत्तर कोरिया के बीच एक ज़माने बाद नज़दीकियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. शीत युद्ध के ज़माने में उत्तर कोरिया और सोवियत संघ एक दूसरे के काफी करीब हुआ करते थे.

हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें दोनों के रिश्तों को और मजबूत बनाने का वादा किया गया है.

किम जोंग उन की ओर से इस चिट्ठी का जवाब भी दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है, "विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ साझा हितों के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग अपने उच्चतम स्तर पर है."

साल 2019 में पूर्वी रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन हुआ था जिसमें दोनों नेताओं रूस-उत्तर कोरिया की नई दोस्ती पर मुहर लगाई थी.

इसके बाद से ही किम जोंग उन हर विवादास्पद मामले में मॉस्को के लिए अपने समर्थन का खुलेआम एलान करते रहे हैं. यूक्रेन पर जब रूस ने धावा बोला तब भी उत्तर कोरिया ने रूस के लिए अपनी वफादारी दिखलाई.