पेड़, पौधों के बीच अपना जीवन बिता रहे पर्यावरण प्रेमी

in #world3 months ago

1000022273.jpg

  • आगे आकर जंगल की करें सुरक्षा
    पेड़, पौधों के बीच अपना जीवन बिता रहे पर्यावरण प्रेमी रोहणी प्रसाद शुक्ला

1000021911.jpg

मंडला। सार्वजनिक, निजी व व्यक्तिगत, रूप से पिछले कई वर्षों में हजारों वृक्ष लगाने में योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमी रोहणी प्रसाद शुक्ल आज भी पेड़ पौधों के बीच अपना पूरा जीवन बिता रहे हैं l आज वे उन लोगों के लिए आदर्श है जो पर्यावरण के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहते है l जहां 5 जून को पूरे विश्व भर में पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम के साथ पौधारोपण का आयोजन किया जाएगा।

1000021932.jpg

बता दे कि आज हम पर्यावरण से संबंधित जानकारी को विशेषज्ञ से सुन और समझकर हमारे जीवन में उतारते हैं तो, काफी हद तक प्रकृति में सुधार हो सकता है l वायु प्रदूषण में रोक लगाकर जल स्रोतों की सुरक्षा, वृक्षारोपण के अलावा स्वच्छता को अपनाकर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगानें कदम उठा सकते है, जो आज के समय में अति आवश्यक है l

1000021918.jpg

आज देखा जा रहा है कि इस भीषण गर्मी में तापमान बढ़ रहा है, इसका कारण है पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई इसके लिए आज हमें आगे आकर जंगल की सुरक्षा और उसमें आग लगाने के लिए विरोध करना चाहिए l

1000021919.jpg

बना दिए हरा-भरा जंगल :

रोहिणी प्रसाद शुक्ल ने गत वर्ष से लेकर अब तक कई जगह पर वृक्ष लगाकर हरा भरा जंगल बना दिए हैं l उन्होंने ऐसा करके पलाश नेचर क्लब शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया, वसुधा नेचर क्लब शासकीय बालक माध्यमिक शाला भुआ बिछिया, समाज में क्लब का गठन, हरित नेचर क्लब ग्राम अंजनिया, पटेल नेचर क्लब ग्राम सुकतरा, रेवा नेचर क्लब ग्राम बिलगांव में सागौन, कहवा, बैर, आवाला, आम, पीपल, बरगद के अलावा अनेकों कई वृक्ष लगाकर क्षेत्र को हरा भरा कर दिए हैं।


रिपोर्टर -गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया