मंगल पर बादल तलाशने के लिए NASA ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट

in #world2 years ago

Nishant---- वॉशिंगटन. चांद और मंगल से जुड़ी जानकारियां हमेशा से ही वैज्ञानिकों और हमारे लिए दिलचस्प रहे हैं. मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना को तलाशने के लिए दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियां अपने मिशन चला रही हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और चीन की स्‍पेस एजेंसी इसमें सबसे आगे हैं. नासा के वैज्ञानिक मंगल ग्रह के वायुमंडल से जुड़ा एक रहस्‍य सुलझाने में जुटे हैं. खास बात यह है कि इसमें आप भी उनकी मदद कर सकते हैं.
इसके लिए नासा ने अपने सिट‍ीजन साइंस प्‍लेटफॉर्म जूनिवर्स (Zooniverse) पर एक प्रोजेक्‍ट ऑर्गनाइज किया है. ‘क्लाउडस्पॉटिंग ऑन मार्स’ नाम के इस प्रोजेक्‍ट में लोगों को मंगल ग्रह पर बादलों की पहचान करने का मौका मिलता है. नासा का मानना है कि लोगों ने लिए उन्‍हें आंखों से पहचानना आसान है.mars-cloud.webp