अमेरिका: इस ख़तरनाक परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर इतना विवाद क्यों है

in #world2 years ago

_126577163_51e8273d-778c-4b39-a7c8-6cf7eff4dbf4.jpg.webp

ये लगभग समुद्र पर बना है. लॉस एजेंल्स और सैन फ्रांसिस्को के बीच आधे रास्ते में स्थित 'डिएब्लो केनयन' कैलिफोर्निया का आख़िरी सक्रिय परमाणु बिजली संयंत्र है.

लेकिन इस गुरुवार तक ऐसा लग रहा था कि इसके दिन बचे-खुचे ही हैं.

अपनी स्थापना के वक्त से ही ये परमाणु बिजली संयंत्र विवादित रहा है.

1960 के दशक में इसकी स्थापना के समय कैलिफोर्निया में काफी मजबूत परमाणु विरोधी आंदोलन उठ खड़ा हुआ था.

इसकी सुरक्षा को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई गई थीं. भूकंप के लिहाज से अज्ञात खतरे वाले क्षेत्र में होने से जुड़ी एक के बाद एक कई रिपोर्टों के आने के बाद ये हमेशा विवाद में रहा.