APJ Abdul Kalam: पुण्यतिथि में किया कलाम को दोबारा याद, हरियाणा से था मिसाइल मैन का गहरा नाता

in #world2 years ago

नई दिल्ली :- पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन APJ Abdul Kalam हमारे बीच नहीं रहे. APJ Abdul Kalam को भारत का मिसाइल मैन कहा जाता है. आज 27 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि है. अब्दुल कलाम का 2015 में मेघालय के शिलांग में बच्चों को भाषण देने के बाद निधन हो गया था. उनके बेहतरीन विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं. समाज के सभी वर्गों के लिए विचार रखने वाले अब्दुल कलाम ने 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने एक वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के रूप में अपना अतुलनीय योगदान देकर देश की सेवा की है. आज मिसाइल मैन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए आइए पढ़ते हैं उनके द्वारा कही गई कुछ प्रेरणादायक बातें.

APJ-Abdul-Kalam-768x432.jpg