इस महीने घूमिये देश के ये 4 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, दूर-दूर से यहां आते हैं सैलानी

in #world2 years ago

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली फेमस और टूरिस्टों का पसंदीदा हिल स्टेशन है. गर्मियों में यहां दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. मनाली का मौसम इस वक्त बेहद सुहावना हो रहा है और आप यहां अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं.

नैनीताल झीलों का शहर है. यहां आपके घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. नैनीताल में आप वोटिंग कर सकते हैं. चिड़ियाघर देख सकते हैं. खूबसूरत वादियों और नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं. ठंडी सड़क की सैर कर सकते हैं. देश-विदेश से बड़ी तादाद में पर्यटक नैनीताल आते हैं और यहां गर्मियों में वक्त बिताते हैं.manali-photo-new.jpg

हिमाचल प्रदेश स्थित डलहौजी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. आप जून में परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूम सकते हैं. डलहौजी में घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, नदियों और झरनों को देख सकते हैं. जंगल में ट्रैकिंग कर सकते हैं और घाटियों में कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं.manali-photo-travel.jpg

दार्जिलिंग देश के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है. दार्जिलिंग की खूबसूरती आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्टों का दिल जीत लेगीdarjeeling.jpg

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।मार दीजिए एक लाइक 👍।कर लीजिए फोलो।