जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मे 43 महिलाओं और पांच पुरुषों ने कराई नसबंदी

in #world2 years ago

hardoi.jpeg
हरदोई।
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनपद में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 31 जुलाई तक चला। जिसके तहत 43 महिलाओं और पांच पुरुषों ने नसबंदी कराई है। यह जानकारी कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० देश दीपक पाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में आम जन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वीकार्यता भी बढ़ी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन से दूर-दराज के क्षेत्रों में बैठे आमजन लाभान्वित हुए। जनपद में 11 से 31 जुलाई तक विभिन्न ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर अपना परिवार पूरा कर चुकीं 43 महिलाओं ने परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाते हुए नसबंदी का विकल्प चुना है जबकि पुरुष नसबंदी पांच हुईं । उन्होंने पुरुषों से परिवार नियोजन में भागीदारी के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी एक मामूली सी शल्य क्रिया है। महिलाओं के मुकाबले पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान, सुरक्षित और कारगर है।
उन्होंने बताया कि सुखद भविष्य के लिए परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है। मां और शिशु का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाते हुए दो बच्चों के बीच तीन साल का सुरक्षित अंतर अवश्य रखें। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि 11 से 31 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में जनपद मे 1433 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 239 ने आईयूसीडी और 349 महिलाओं ने तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया है। सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया के 2972 पैकेट और 44,124 कंडोम का वितरण किया गया है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।