नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के तहत 60 दिवसीय 12 सूत्रीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु हुई बैठक

in #worheum2 years ago

सुलतानपुर 12 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में प्रदेश के नगर निकायोें में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने हेतु 15 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक 60 दिवसीय 12 सूत्रीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में मिशन अमृत के अन्तर्गत चयनित समस्त नगर पालिका परिषदों एवं जनपद मुख्यालयों के नगर पालिका परिषदों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन हेतु साफ-साफाई आदि विषयों पर चर्चा की गयी। उक्त बैठक में चलाये जाने वाले 12 सूत्रीय अभियान जैसे-लोक निर्माण विभाग/आवास एवं शहरी नियोजन विभाग/नगर निकाय आदि द्वारा अपने स्वामित्व वाली दो लेन या उससे अधिक लेन की सड़कों पर मानक के अनुरूप लेन पेन्टिंग/जेब्रा क्रासिंग, साइनेज चिन्ह, स्टैण्डर्ड बोर्ड आदि लगाये जाने, स्मार्ट सिटीज के अन्तर्गत जंक्शन इम्प्रूवमेन्ट, फुटपाथ, चौराहों आदि को पी.पी. माडल पर विकसित किया जाने, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने, शहर के मुख्य स्थलों पर वॉल म्युरल्स तथा वाल पेन्टिंग बनाये जाने, शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों पर दैनिक रूप से सांयकाल 04 से 08 बजे के बीच भी द्वितीय पाली में सफाई का कार्य किया जाने, कूड़ा उठान कराये जाने, शहरों का सौन्दर्यीकरण, शहर के मुख्य नालों की साफ-सफाई, बायो रिमिडियेशन/फाईटो रिमिडियेशन कराये जाने, कार्यों की साप्ताहिक मानीटरिंग कराये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

Screenshot_20220412-185843_Gallery.jpgजिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि उक्त 12 सूत्रीय विशेष अभियान पर ध्यान दिया जाय तथा साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अधिशाषी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन सहित आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।