डीएम सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर व जयसिंहपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

in #worheum2 years ago

Screenshot_20220409-181953_Gallery.jpgसुलतानपुर 09 अप्रैल/ ज़िलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ की जांच एवं उपचार का कार्य गतिमान पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उच्च जोखिम प्रसव वाली महिलाओं को अलग से सूचीबद्ध कर विशेष ध्यान दिया जाए और यदि एनीमिया की शिकायत है, तो चिकित्सीय देख-रेख में इन्ट्रावेनस आयरन सुक्रोज थेरेपी दी जाए। जिलाधिकारी द्वारा ओ0टी0 रूम के अवलोकन के उपरांत यह पाया गया कि इसमें कायाकल्प के अंतर्गत और कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम पंजिका का अवलोकन किया गया, जो अद्यावधिक पायी गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओ का डाटा ऑनलाइन प्रविष्ट किया जाए, जिससे वे शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर में भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान ( PMSMA) के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल किया जाना गतिमान पाया गया, जिसे महिला रोग विशेषज्ञ एवं महिला चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के समय तक लगभग 65 महिलाओं की जाँच हो चुकी थी। CHC दोस्तपुर का प्रसव कक्ष सुव्यवस्थित पाया गया, साथ में PNC वार्ड को भी देखा गया, जिसे कायाकल्प करते हुए और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात मझुही नदी/दोस्तपुर-सुल्तानपुर मार्ग से धनउग्राम-समऊपुर मार्ग पर सेतु एवं पहुंचमार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सहायक अभियन्ता, सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुल तक अप्रोच रोड खडंजा है, जिस पर 8 मीटर चौड़ा अप्रोच रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार व विकास खण्ड अधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।