मलेशिया व सिंगापुर से आई टीम ने बिरसा इंटर कॉलेज का किया भ्रमण

in #worheum9 months ago (edited)

IMG-20231220-WA0037.jpg

मलेशिया व सिंगापुर से आई टीम ने बिरसा इंटर कॉलेज का किया भ्रमण

सुदूरवर्ती क्षेत्र चुरचू में जल्द खुलेगा पॉलीटेक्निक व आईटीआई कॉलेज:चंद्रदेव शर्मा

चरही (हजारीबाग) 20 दिसंबर। चुरचू स्थित झारखंड बिरसा इंटर कॉलेज आरजी हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगापुर एवं मलेशिया के 13 सदस्यीय टीम ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस मौके पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को कई जानकारी मिली वही विदेशी मेहमानों को भी कई स्थानीय जानकारी से भी अवगत कराया गया।
कॉलेज में अतिथियों का स्वागत झारखंडी नृत्य द्वारा शानदार तरीके से किया गया। मौके पर संचालक चंद्रदेव शर्मा ने बताया कि चुरचू जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में मलेशिया एवं सिंगापुर के
13 सदस्य टीम के लोगों का शैक्षणिक भ्रमण एक अनोखा है । उन्होंने बताया की जैसे क्षेत्र चुरचू में शैक्षणिक माहौल कैसे बेहतर किया जाए एवं कॉलेज, स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कैसे कराया जाए इन सब बिंदुओं को लेकर विदेशी मेहमानों के साथ विशेष चर्चा हुई।
विदेशी मेहमानों में हान हाई क्वांग, चांग सी फोंग, ची शो, हान एन सी, लॉ फू होन, ले किन सेन, चिंग सी हाव, ली सीन मुई, चेन कांग हैंग, हू कोन चुन, काँग लियान ली, थेम वाई पींग, केएच चेन आदि का नाम शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में
स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम के मौके पर मुख्य
एवं से महेंद्र सिंह, निर्मल कुशवाहा, प्रियंका, श्वेता, मनिषा, सैयद । गंगाधर, किशोर, दयामुनी, कंचन, आलम, अनूप भाई वर्मा सहित रूप साक्षी, शैली, प्रीति, प्रिया, सुमति कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।