महिलाओं ने मनाया रामोत्सव

in #women8 months ago

Shri Ram (1).jpg

  • महिलाओं ने मनाया रामोत्सव
  • सामाजिक महिलाओं ने एक सी की वेशभूषा धारण
  • जलाए दीप मनाई संक्रांति पर्व, माता तुलसी के लिए फेरे

मंडला. भगवान राम के आगमन पर यूं तो पूरा भारत देश रम चुका है जहां तरह-तरह के आयोजन किया जा रहे हैं विभिन्न तरह के झांकियां सजाई जा रही हैं विभिन्न तरह के उत्सव मनाया जा रहे हैं अक्षय कलश पूरे देश में घूम रहा है लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है वही मंडला भी इससे अछूता नहीं है यहां मंडला में महिलाओं के ग्रुप द्वारा राम उत्सव एवं संक्रांति पर्व मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न समाज की महिलाये एकत्रित हुई सभी ने एक सी वेशभूषा धारण कर रखी थी पूरा माहौल राम मय बनाया दीप प्रज्वलित कर माता तुलसी के फेरे लेकर राम उत्सव पर्व को धूमधाम से मनाया ।
Shri Ram (2).jpg

जानकारी के अनुसार नगर में मातृशक्तियों द्वारा संक्रांति पर्व के साथ राम उत्सव मनाया गया। पुराणों में उल्लेख है कि मकर संक्रांति पर्व में सर्वप्रथम भगवान राम ने पतंग उड़ाई थी वह स्वर्गलोक में भगवान इंद्र के पास पहुंच गई। यह पर्व मूलत अपने सारे क्लेश हवा में उड़ा देने को इंगित करता है यह राम उत्सव का आयोजन बिंदिया खारिया एवं दिशा दुबे द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में 30 से 35 महिलाओं ने सहभागिता की । इस कार्यक्रम में तिल वा गुड़ के महत्व को रखते हुए सारे व्यंजन भी संक्रांति पर्व के आधार पर बनाये गए ।

Shri Ram (3).jpg

Sort:  

जय श्री राम 🚩