कलश सजाकर महिलाओ ने किया प्रभु श्री राम जी का अभिनंदन

in #women8 months ago
  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी में आज डिंडोरी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
  • प्रभु श्री राम लक्ष्मण और सीता जी की सुंदर झांकी को कराया नगर भ्रमण
  • अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में रहा उत्साह का माहौल

1705944998411.jpg

डिंडोरी:-अयोध्या में आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले नगर में भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता जी की सुंदर झांकी के भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा को नगर भ्रमण कराया गया। महिलाओ ने कलश सजाकर प्रभु श्री राम जी का अभिनंदन किया। आज इस भव्य शोभा यात्रा में विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवध राज बिलैया, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र राजपूत, श्री राजेंद्र पाठक, श्री पंकज सिंह तेकाम, श्री जय सिंह मरावी, श्री सुधीर तिवारी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में नगर निवासी शामिल हुए। नगर में जगह जगह पर शोभा यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

1705944995193.jpg

  • भगवान श्री राम माता सबरी के जूठे बेर खाए

भगवान श्री राम, लक्ष्मण और सीता जी की वेशभूषा सुंदर झांकी के साथ में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकली जैसे ही उत्कृष्ट विद्यालय के सामने पहुंची तो सबरी भगवान राम के इंतजार में बैठी थी, माता सबरी ने प्रभु श्री राम जूठे बेर खिलाने का चित्रण किया गया। लोगो ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए नर्मदा डेम घाट पहुंची। आज दिन भर भजन, शोभायात्रा, नर्मदा नदी में दीप दान और भंडारा सहित बहुतेरे कार्यक्रम आयोजित हुए। देश के साथ डिंडोरी जिला राममय रहा। जिलेवासियों में अयोध्या में होने वाली प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह नजर आया। सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति में लीन रहकर भक्ति भाव से भजन, संकीर्तन आदि में मग्न रहे।

1705945001169.jpg

  • जिले मुख्यालय सहित गांवो में भी जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन

अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण जिले में नगर पंचायत, जनपद पंचायत सहित सभी ग्राम पंचायतो में जगह-जगह भंडारी का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक प्रभु श्री राम के प्रसाद रूपी भंडारे को ग्रहण किया।

  • बच्चों ने भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित सुंदर चित्र बनाए

आज की इस इस मंगल घड़ी में स्कूली बच्चों ने मां नर्मदा तट और अन्य सार्वजनिक स्थानों में भगवान श्री राम की लीलाओं पर केंद्रित सुंदर चित्रकारी किए। जिला प्रशासन के द्वारा बच्चों के बीच राम चरित मानस के पात्रों एवं प्रसंग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

1705945009864.jpg

Sort:  

जय श्री राम