पांच साल बाद U सर्टिफिकेट पाने वाली पहली फिल्म बनी रक्षाबंधन, क्या है इसका मतलब ?

in #wollywood2 years ago

n411450236165988284515211981913ecc4931f14f6719a3ea3f7335e835d0922c5dda7b6eb910357a740cb.jpg
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रक्षाबंधन में लेकर काफी चर्चा में हैं। यह साल अभिनेता के लिए कुछ खास नहीं रहा है। रक्षाबंधन से पहले इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं पाई। ऐसे में अब उन्हें अपनी इस अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐसे में अभिनेता की इस फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
3LxrHFUF5NKf5XjRJR1WbgRjMtyirVffJ5SeuNUwzPKnUUy4LkHcNJGvLNmwExwATECNFHzR6K1spj7QMq2RERVjFqTrqCjJfJ954TXEZ56L52PHHWSn27dwFNzYnNXiHrTBzWUL2nMpTwQQfw4G7ogh6D7c6S7bKuYu3sU4YiFemqWX6TXhU6SBD79aGtEDwJwidCKm7urr8zoFsejyPiXcqcCE7XwihXdwYA.jpeg
देश में रिलीज से पहले हर फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी लेनी पड़ती है। वहीं, सेंसर बोर्ड भी फिल्म को देखने के बाद इसमें उचित बदलाव करते हुए फिल्म को अलग-अलग तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इसी क्रम में अक्षय कुमार की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू (U) सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि यह सर्टिफिकेट फिल्मों को दिया जाता है, जिसे लोग परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सकता है। ऐसी फिल्मों किसी भी तरह के बोल्ड सीन या अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं होता है।

Sort:  

Bhut mhant lgti h copy pest me like to ke diya kro