विजेता छात्रों को नि:शुल्क कराया जाएगा कान्हा पार्क का भ्रमण

in #wildlife2 years ago

007.JPG

  • प्रतियोगिताओं के विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित,
  • वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित
  • कर्मचारियों, सुरक्षा श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशस्ति-पत्र

Khana 4.JPG

मंडला. जिला मुख्यालय स्थित कान्हा टायगर रिजर्व कार्यालय प्रांगण में सात दिवसीय वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका समापन शुक्रवार 07 अक्टूबर को किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम 11 बजे से शाम 05 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर कान्हा कार्यालय प्रंागण में वन्यप्राणी संरक्षण से संबधित छायाचित्रों का आमजन के लिए प्रर्दशनी लगाई गई। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान कान्हा प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय एवं शालेय स्तर पर वन्यप्राणी संरक्षण से संबधित निबंध, चित्रकला, पोस्टर, क्विज, वाद विवाद, विविध वेशभूषा, रंगोली एवं बर्ड वाचिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Khana 5.JPG

समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में रोहणी प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत अध्यापक निवासी अंजनिया द्वारा जन सामान्य को जागरूक किये जाने के उदेश्य से वन्यप्राणी एवं पक्षी के विषय में संगीत का गायन किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र, छात्राओं को मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर, संयुक्त संचालक नरेश सिंह यादव भावसे एवं उप संचालक सुश्री ऋषिभा सिंह नेताम, भावसे कान्हा टायगर कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा पुरूष्कृत किया गया।

Khana 1.jpeg

विजेता छात्र-छात्राओं को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का नि:शुल्क भ्रमण भी कराये जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर कान्हा टायगर रिजर्व में पदस्थ 13 कर्मचारियों, सुरक्षा श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एके जैन, संजीव कुमार शर्मा, एसएस सेंद्राम एवं अजय ठाकुर, सहायक संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व एवं समस्त उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एके जैन, सहायक संचालक (सिझौरा) द्वारा किया गया। कान्हा प्रबंधन द्वारा शिक्षक, विद्यार्थी, मिडियाकर्मी एवं अन्य उपस्थितों का आभार प्रर्दशन किया गया।