80 विजेता प्रतिभागियों को दिया पुरस्कार

in #wildlife11 months ago

0010.jpg

  • 120 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह का किया गया समापन

मंडला. कान्हा टायगर रिजर्व मंडला के अंर्तगत 01 से 07 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूल, कॉलेज के छात्र, छात्राओं के विभिन्न वर्ग के लिए चित्रकला, पोस्टर निर्माण, तत्कालीन भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान कॉलेज, स्कूल के छात्र, छात्राओं के लिए विभिन्न पक्षियों की पहचान हेतु पक्षी अवलोकन, फोटोग्राफी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
0011.jpg

कार्यक्रम के अंतर्गत फैंसी, तत्कालिक भाषण ड्रेस एवं क्विज का आयोजन किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2023 का समापन समारोह का आयोजन उप संचालक बफर एनएस यादव एवं उप संचालक कोर पुनीत गोयल की अध्यक्षता में व क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व एसके सिंह के मुख्य अतिथि में किया गया। कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये लगभग 80 विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया गया।
0012.jpg

कार्यक्रम में अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर चयनित उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 05 कर्मचारियों एवं माह जून 2023 में कान्हा टाईगर रिजर्व से संजय टाईगर रिजर्व में पुर्नस्थापित किये गये गौर के स्थानांतरण में विशेष योगदान देने वाले लगभग 120 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कान्हा टाईगर रिजर्व के संजीव शर्मा, मुकेश जामोर, मितेन्द्र चिचखेड़े, अजय ठाकुर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरूदयाल साहू व जितेन्द्र अवासे एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वन्यप्राणी सप्ताह में विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में सेवा निवृत्त शिक्षक राजेश क्षत्री का विशेष योगदान रहा है।

Kahna (3).jpg