WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, एक साथ चला सकेंगे 10 डिवाइस

in #whatsapp2 years ago

IMG_20220520_104440.jpgWhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, एक साथ चला सकेंगे 10 डिवाइसWhat is WhatsApp Premium: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) से आप अच्छे से परिचित होंगे. यह पॉपुलर ऐप आपको लगभग हर स्मार्टफोन (Smartphone) में मिल जाएगा. इसकी पॉपुलैरिटी की वजह इसमें मौजूद तमाम फीचर और इसकी फ्री सर्विस है. यानी बिना पैसा दिए लोग इसे इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पिछले दिनों मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने वॉट्सएप प्रीमियम सर्विस (WhatsApp Premium) की घोषणा की है. जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी है. यह पेड सर्विस होगी. ऐसे में इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. आज हम आपको देंगे इससे जुड़े हर सवाल के जवाब.WhatsApp Update: वॉट्सएप अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश करता है. अभी तक कंपनी की सर्विस फ्री है, लेकिन हाल ही में मेटा ने कुछ खास यूजर्स को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप प्रीमियम सर्विस लाने की बात कही थी. इस पर काम चल रहा है, जानिए क्या है यह सर्विस..

Sort:  

👍

👍👍