पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाया

in #west2 years ago

पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की ईडी के हाथों गिरफ्तारी और उनकी करीबी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से अधिक नकदी की बरामदगी के बाद से ही पार्टी के भीतर और बाहर दबाव में चल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिर बृहस्पतिवार को पार्थ को मंत्रिमंडल से हटा दिया.

हालांकि तृणमूल कांग्रेस पहले लगातार कह रही थी दोषी साबित होने के बाद पार्थ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दो दिन बाद ममता ने भी लगभग यही बात कही थी.

लेकिन विपक्षी दलों के अलावा पार्टी के भीतर भी पार्थ के मुद्दे पर असंतोष लगातार बढ़ रहा था.

सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्थ के मुद्दे पर फैसले के लिए आज शाम को पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक बुलाई थी. लेकिन ममता ने उससे पहले ही पार्थ को हटाने का फैसला कर लिया.

AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjv1KCq1JXWiPSreU1ojPU1bGRM1cPXAKcQUBuHA1WEz4nD7dVEfhf9FDKg2AuPTQ1GPcNX41Jd2pXFxzH7hnzJzmbAU9uyYwSiCMnh3TkQLgkMyRi2U2Qe.jpeg