पश्चिम बंगाल: ईडी की छापेमारी में मंत्री की क़रीबी के घर से मिले 20 करोड़ कैश

in #west2 years ago

c45523c6-306c-4a6b-987f-315e74893e99.jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के क़रीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से छापेमारी के बाद 20 करोड़ रुपए कैश ज़ब्त किए हैं.

ये छापेमारी एक कथित शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर की गई थी.

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी में बरामद रक़म एसएससी घोटाले के अपराध से जुड़ी हो सकती है.

अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए गए हैं. ये फ़ोन किस काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे उसके बारे में एजेंसी पता लगा रही है

ईडी ने इसके अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी और विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के यहाँ भी छापेमारी की है.

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई पश्चिम बंगाल में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रुप-सी और डी स्टाफ़ के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. ईडी इस कथित घोटाले में पैसे के लेन-देन पर नज़र रख रही है, जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है.

पार्थ चटर्जी इस वक़्त पश्चिम बंगाल सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री हैं. जब कथित शिक्षा घोटाला सामने आया था, उस वक़्त चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. सीबीआई उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है.