सिर्फ एक चम्मच तेल में बनाएं ओट्स की टेस्टी टिक्की, वेट लॉस करने वालों के लिए बेस्ट है ये रेसिपी

in #weight2 years ago

n4236417221663425185131f8540c5316c979d7986599e832b35cb3760c1f59e66e38b6ba723ce3b68f05c0.jpg

वजन कम करने के दौरान बहुत सी टेंशन हो जाती है खासकर की आप क्या खाए. इसी टेंशन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए मात्र एक चम्मच में बनने वाली रेसिपी लाए हैं.

वजन कम करने के दौरान समझ नहीं आता कि क्या बनाएं और क्या खाएं. एक तो वजन कम करने में इतनी मेहनत भी करते हैं, दूसरी तरफ कुछ अच्छा खाने की इच्छा भी होती है. ऐसे में क्या करें और क्या नहीं कुछ समझ ही नहीं आता. अब आप टेंशन नहीं लें. आज हम आपको मात्र एक चम्मच तेल में बनने वाली टेस्टी रेसिपी बता रहे हैं, जिसमें आपको वजन बढ़ने का डर भी नहीं रहेगा. साथ ही यह आपकी भूख को तो शांत करेगा ही और आपको हेल्दी भी रखेगा. चलिए जानते हैं इस टेस्टी फूलगोभी और ओट्स टिक्की की रेसिपीके बारे में.

फूलगोभी और ओट्स टिक्की बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

300 ग्राम फूलगोभी
3 लहसुन की कली
1 कटा हुआ प्याज
1 चम्मच काली मिर्च का पाउडर
3 चम्मच ओट्स का आटा
नमक
मात्र 1 चम्मच तेल
1 चम्मच मिर्च का पाउडर
कटी हुई धनिया की पत्ती
आधा चम्मच गरम मसाला
फूलगोभी और ओट्स की टिक्की बनाने का तरीका
सबसे पहले टिक्की बनाने के लिए आपको गोभी के छोटे छोटे टुकड़े करने होंगे. अब इन कटी हुई गोभी को गर्म पानी में 5 मिनट के लिए उबाल लें. अब प्याज को बारीक काट लें और लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें. अब एक बर्तन में उबली हुई गोभी को लें और उसे मैश कर लें. अब इसमें ओट्स का पाउडर डालें और बाकि सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस तैयार मिश्रण की छोटी छोटी टिक्की तैयार कर लें.

अब आप एक पैन गर्म करें और उसमें आधा 1 चम्मच तेल डालें और गर्म होने दें. अब इसमें टिक्की को डालकर सुनहरा होने तक दोनों तरफ से सेकें. लीजिए तैयार है आपकी गरमागरम टेस्टी और कुरकुरी 1 चम्मच वाली फूलगोभी और ओट्स वाली टिक्की.